Wednesday , September 18 2024

OMG : घर से नाराज होकर निकला युवक 28 साल बाद साधु के वेश में मिला, मां के छलके खुशी के आंसू

बरेली. यूपी के बरेली में एक शख्स 28 साल पहले लापता हो गया था, जिससे घरवालों ने अपने स्तर पर बहुत खोज की, लेकिन वह मिला नहीं लेकिन हाल ही में शख्स साथ के गांव में साधु बनकर भिक्षा मांग रहा था, जिसे देखकर घर वाले हैरान हो गए. वहीं मां अपने बेटे को देखकर अपने आंसू को रोक नहीं पाई. वहीं जब उसे घर लेकर जाने की बात कही तो शख्स ने घर जाने से मना कर दिया और कहा कि वह अपनी बची जिंदगी साधु बनकर ही गुजारेगा.

पूरा मामला बरेली के सेंथल क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां 17 साल की उम्र में परिजनों से नाराज होकर घर से निकला एक युवक 28 वर्ष बाद पड़ोस के पचपेड़ा गांव में साधु के वेश में पाया गया. जानकारी मिलते ही उसके परिजन वहां पर पहुंच गए. सूर्यभान ने बताया कि वह हरिद्वार में गुरुजनों के साथ रहता है. हालांकि, घर से जाने के बाद वह कहां गया और हरिद्वार पहुंचने से पहले कहां-कहां रहा, इस बारे में उसने कुछ भी नहीं बताया.