Punjab : दिव्यांगजनों के बैकलॉग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द मुकम्मल किया जायेः डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांगजनों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए वचनबद्ध है। इसी क्रम में आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सिविल सचिवालय में अपने दफ़्तर में दिव्यांगजनों के बैकलॉग की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी मुकम्मल करने सम्बन्धी मीटिंग की। मीटिंग के दौरान रोज़गार उत्पत्ति और प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर अमृत सिंह, पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के सचिव अमरबीर कौर भुल्लर और सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ दिव्यांगज़नों के बैकलॉग के पदों को जल्द भरने संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार अलग-अलग विभागों में दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित पदों के बैकलॉग को भरने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रही है। मंत्री ने रोज़गार उत्पत्ति और प्रशिक्षण विभाग को कहा कि इन पदों को भरने के लिए कैंप लगा कर प्रोफार्मे अनुसार सूचना भरवाई जाये जिससे इस काम को तेज़ी से पूरा किया जा सके।

डॉ. बलजीत कौर ने अधिकारियों को हिदायत की कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द मुकम्मल किया जाये जिससे कोई भी दिव्यांग उम्र की हद पार करने के कारण नौकरी पाने से वंचित न रह जाये। इस मीटिंग के दौरान रोज़गार उत्पत्ति और प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर और एस. एस. बोर्ड के सचिव ने दिव्यांगजनों के बैकलॉग के पद भरने सम्बन्धी की जा रही कार्यवाही से अवगत करवाया।

इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरैक्टर शेना अग्रवाल, विशेष सचिव विम्मी भुल्लर, डिप्टी डायरैक्टर सुखदीप झज्ज और अमरजीत सिंह भुल्लर विशेष तौर पर उपस्थित थे।