जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी रेल मण्डल के छपरा यार्ड रिमॉडलिंग एवं दोहरीकरण रेललाईन का इलेक्ट्रिफिकेशन और तिहरीकरण कार्य के चलते कुछ रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसी संदर्भ में पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली सूरत-छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन, सूरत-छपरा-सूरत क्लोन स्पेशल ट्रेन को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन एवं एलटीटी-छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस को सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन से ही प्रारंभ/टर्मिनेट होगी.
यह है प्रभावित गाडिय़ां
1) गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अपने प्रस्थान स्टेशन से दिनांक 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 एवं 31 दिसंबर 2023 को, तथा जनवरी माह में 01, 03, 04, 05 एवं 07 जनवरी, 2024 को आजमगढ़ तक ही चलेगी.
2) गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अपने प्रस्थान स्टेशन छपरा की बजाय दिसम्बर माह में दिनांक 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को, तथा जनवरी माह में 02, 03, 05, 06 एवं 07 जनवरी, 2024 को आजमगढ़ से रवाना होगी.
3) गाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल ट्रेन अपने प्रस्थान स्टेशन से दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को, तथा जनवरी माह में 01 जनवरी, 2024 को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी.
4) गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत क्लोन स्पेशल ट्रेन अपने प्रस्थान स्टेशन छपरा की बजाय दिसम्बर माह में दिनांक 20 एवं 27 दिसंबर 2023 को, तथा जनवरी माह में 03 जनवरी, 2024 को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.
5) गाड़ी संख्या 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रस्थान स्टेशन से जनवरी माह में दिनांक 05.01.2024 को सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी.
6) गाड़ी संख्या 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस अपने प्रस्थान स्टेशन छपरा की बजाय जनवरी माह में दिनांक 07.01.2024 को सिवान जंक्शन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.