Thursday , December 12 2024

मोहाली में सीआईए स्टाफ व गैंगस्टरों के बीच मुठभेड, हथियार समेत दो गिरफ्तार

मोहाली : पंजाब के मोहाली जिले की लांडरा रोड़ पर शनिवार को सीआईए स्टाफ और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है।यहां पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं और बाद में पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पटियाला निवासी प्रिंस और कुरुक्षेत्र निवासी करनजीत के तौर पर हुई है।

मुठभेड़ में दो गोलियां प्रिंस को और करनजीत को एक गोली लगी। इन दोनों बदमाशों पर फिरौती और लूट के कई मामले दर्ज है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक पुलिस को प्रिंस के बारे में इनपुट मिला था। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान प्रिंस नाका तोड़कर जब भागने लगा तो पुलिस ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे लगाकर उसे रोकना चाहा जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी।

मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने कहा कि बदमाशों ने मोहाली में कुछ दिन पहले दो गाड़ियां लूटी थीं। उसके बाद वह बरिस्ता रेस्तरां से एक व्यक्ति को गन प्वाइंट पर बाहर लेकर गए और उससे भी कार छीन ली। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी इन मामलों से जुड़े हो सकते हैं और वह इसी इलाके में घूम रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि जब उन्हें एक संदिग्ध गाड़ी के बारे में पता चला तो पुलिस ने उस गाड़ी को घेर लिया। इसमें बैठे परमवीर उर्फ प्रिंस, करनजीत को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भाग निकले।

पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की, लेकिन वह नहीं रुके। जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में दोनों को टांगों पर गोलियां लगी है। आरोपियों ने लूट की वारदात कबूल ली है।

एसएसपी ने कहा कि यह लोग अपना खुद का गैंग बना रहे थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों के द्वारा किए 7-8 अपराधों के बारे में पता चल चुका है और पूछताछ में और भी वारदातें सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि इनके और भी साथी हो सकते हैं और दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों के पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं।