Saturday , July 27 2024

अछनेरा स्टेशन ना जाकर कॉर्ड लाइन से बाय पास होंगी गाडिय़ां, अप्रैल 2024 से 07 जोड़ी रेलगाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन

जबलपुर. रेलवे द्वारा अछनेरा कार्ड नई लाईन के कारण विभिन्न ट्रेनें अछनेरा जाने के स्थान पर परखम-चिकसाना-परखम से सीधे गुजरेगी. इस कारण इन 7 जोड़ी ट्रेनों का अछनेरा स्टेशन पर ठहराव को समाप्त किया जा रहा है. अछनेरा कोर्ड लाईन के निर्माण से अछनेरा में लोको रन डाउन में लगने वाले समय की बचत होगी एवं रेलसेवाओं की औसत गति में बढोतरी होगी. 

इन गाडिय़ों को बायपास से चलाने का हुआ निर्णय

1. गाड़ी संख्या 20921/20922 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 13.04.2024 से एवं लखनऊ से दिनांक 14.04.2024 से मथुरा-परखम-चिकसाना-भरतपुर होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19715/19716 जयपुर/ढेहर का बालाजी-गोमती नगर-जयपुर/ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस, जयपुर/ढेहर का बालाजी से दिनांक 12.04.2024 से एवं गोमती नगर से दिनांक 10.04.2024 से मथुरा-परखम-चिकसाना-बांदीकुई होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 19401/19402 अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दिनांक 15.04.2024 से एवं लखनऊ से दिनांक 16.04.2024 से मथुरा-परखम-चिकसाना-बांदीकुई होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 19615/19616 उदयपुर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, उदयपुर से दिनांक 15.04.2024 से एवं कामाख्या से दिनांक 11.04.2024 से मथुरा-परखम-चिकसाना-बांदीकुई होकर संचालित होगी.
5. गाड़ी संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दिनांक 11.04.2024 से एवं गोरखपुर से दिनांक 15.04.2024 से मथुरा-परखम-चिकसाना-बांदीकुई होकर संचालित होगी.
6. गाड़ी संख्या 19669/19670 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से दिनांक 10.04.2024 से एवं पाटलिपुत्र से दिनांक 12.04.2024 से मथुरा-परखम-चिकसाना-भरतपुर होकर संचालित होगी.
7.गाड़ी संख्या 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल, गांधीधाम से दिनांक 12.04.2024 से एवं भागलपुर से दिनांक 15.04.2024 से मथुरा-परखम-चिकसाना-भरतपुर होकर संचालित होगी.