Thursday , January 23 2025

तरनतारन में हेरोइन के साथ पंजाब पुलिस का 7.6 फीट लंबा पूर्व कांस्टेबल गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस में अपने लंबे कद के लिए मशहूर रहे जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह को तरनतारन में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को सरहद पार से आई एक 500 ग्राम हेरोइन की खेप संबंधी जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस तरनतारन में सक्रिय हो गई और गुप्त आपरेशन शुरू किया। दीप सिंह वहां अपनी बोलेरो कार में पहुंचा और जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन जब्त कर ली गई। पुलिस ने इस दौरान दीप के दो और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जो उसके साथ उस वक्त मौजूद थे।

दरअसल पुराना पुलिस कर्मी होने के चलते नाकों में पूछताछ के लिए दीप को कभी रोका नहीं गया और वह अपने मशहूर चेहरे का प्रयोग कर हेरोइन की तस्करी कर रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और पूर्व में की गई डिलीवरी के बारे में भी ब्योरा हासिल कर रही है।

दीप पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर रह चुका है और कुछ समय पहले ही उसने पारिवारिक कारण का हवाला देकर नौकरी छोड़ दी थी।वह अब दोबारा अमेरिका जाने वाला था लेकिन उसके पहले ही वह धरा गया।

जगदीप का कद 7‌.6 फीट लंबा है और वह अमेरिका गॉट टैलेंट में भी जा चुका है जहां पर उसने पंजाब के मार्शल आर्ट गतका खेल कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। लेकिन वह अब पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी छोड़ चुका है।