Saturday , July 27 2024

पंजाब की आने वाली पीढिय़ों के खुशहाल भविष्य के लिए बिजली की बचत करें: हरभजन सिंह ई.टी.ओ |

चंडीगढ़, 14 दिसंबर: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने हर वर्ग के लोगों को पंजाब की आने वाली पीढिय़ों के खुशहाल भविष्य के लिए बिजली बचाने का प्रण लेने का न्योता दिया है।

 

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों के नाम संदेश में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि बिजली समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एक अहम साधन है, इसलिए सभी नागरिकों का प्रारंभिक फर्ज बनता है कि वह बिजली की बचत कर राज्य के साथ-साथ देश के खुशहाल भविष्य के लिए योगदान दें।

 

उन्होंने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को ब्यूरो ऑफ एनर्जी ऐफीशियैंसी (बीईई) के मापदण्डों के अनुसार स्टार- रेट किए गए ऊर्जा की बचत करने वाले बिजली उपकरणों का प्रयोग करने की अपील की।

 

बिजली मंत्री ने आगे कहा कि बिजली का सही प्रयोग उपभोक्ताओं के पैसे की बचत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय निर्माण में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं और यदि हर उपभोक्ता रोज़ाना की एक यूनिट बिजली की बचत कर ले तो यह बिजली की बड़ी बचत में बदल सकती है।