Saturday , July 27 2024

18 केसों में वांटेड गैंगस्टर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया |

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है की गांव पंजेता के पास पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर सुखदेव को ढेर कर दिया है।

माछीवाड़ा के रहने वाले गैंगस्टर सुखदेव का लुधियाना  पुलिस की सीआईए टीम पीछा कर रही थी। पीछा करने के दौरान गैंगस्टर को पुलिस की भनक लग गई और उसने सीआईए की टीम पर फायरिंग शुर कर दी। जिस के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन में एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी वही एक अन्य अधिकारी बाल बाल बचे।

घटना में घायल हुए एएसआई को जांघ में गोली लगी है तो वहीं सीआईए- 2 के इंचार्ज बेअंत जुनेजा पर भी गोली चलाई गई। गोली उनके पेट में लगी पर बुलेटप्रुफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई।

लुधियाना के कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया की ” पुलिस गैंगस्टर सुखदेव और उसके गैंग का काफी समय से पता लगा रही थी। उसने कई लोगों को गोली मारी है और उन्हें लूटा है। उसके गैंग के तीन सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और चौथा सुखदेव सिंह यानी विक्की का पुलिस पीछा कर रही थी। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस का एक एएसआई घायल हो गए. जिस के बाद उसे क्रॉस-फायरिंग में मार गिराया गया है.”

 

गैंगस्टर सुखदेव के ऊपर 18 FIR दर्ज है और लुधियाना पुलिस उसे 6 डकैती के मामलो से जुड़े होने के चलते ढूंढ रही थी। गैंगस्टर के पास से 2 पिस्तौल 32 बोर, 2 राउंड 32 बोर, 1 खिलोने वाली पिस्तौल के अलावा 1 छीनी हुई अपाचे मोटरसाइकिल, 1 पल्सर मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल की गई 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।