Friday , December 13 2024

UP : घरेलू कलह में शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, खुद भी फंदा लगा दे दी जान

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने दो बच्चों और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है. ट्रिपल मर्डर करने के बाद शख्स ने फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उसने पत्नी पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पूरा मामला बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव में घटित हुआ है. यहां पारिवारिक कलह से तंग आकर एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की. इसके बाद खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एक ही घर में चार मौतें होने से इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस के मुताबिक, अंकित राम (निवासी ढ़ोढवा थाना नगरा) ने थाना बांसडीह में आकर सूचना दी थी कि उसके जीजा श्रवण राम (35) उसकी बहन शशिकला के साथ मारपीट कर रह हैं. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस श्रवण राम के घर पहुंची, जहां छानबीन करने पर शशिकला व उसके दो बच्चों का शव घर के सामने बगीचे में प्राप्त हुआ, जबकि पत्नी और बच्चों के शव के पास में ही एक पेड़ पर श्रवण राम का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. मृतक बच्चों का नाम सूर्या राव (7), मि_ू (4) हैं और महिला की पहचान शशिकला के रूप में हुई है.