Saturday , July 27 2024

पुलिस ने एक सप्ताह में 24 किलो हेरोइन, 10 किलो अफीम और 20‌.72 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 302 नशा तस्कर किए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस एनडीपीएस एक्ट की धारा 64-ए के बारे में जागरूकता कर रही है पैदा: आइजीपी सुखचैन गिल

खबर खास, चंडीगढ़:

प्रदेश पुलिस ने एक सप्ताह में 24.08 किलो हेरोइन, 10 किलो अफीम और 20.72 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 302 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए आइजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि आरोपियों से इसके  अलावा 1.57 क्विंटल भुक्की और 1.05 लाख नशीली गोलियां भी बरामद की गईं हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नशे के खत्मे के लिए तीन पक्षीय रणनीति बनाई और लागू की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिनों पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक के दौरान हिदायत दी है कि वह फील्ड में जाकर बैठकेंकरें ताकि नशे को लेकर प्राथमिक जानकारी प्राप्त की जा सके।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने संभावित गठबंधन को तोड़ने के लिए निचले रैंक के उन पुलिस अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए हैं जो लंबे समय से एक ही जगह तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि फिरौती के लिए आने वाले फोन के विरद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने 130 मामले दर्ज किए हैं और इसमें शामिल 117 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।