पटियाला में युवती और युवक ने भाखड़ा नहर में लगाई छलांग, युवती का शव मिला

[ad_1]

खबर खास, पटियाला :
पटियाला में संगरूर मार्ग पर बीते रोज नार्सिंग कॉलेज में एक ही कक्षा में पढ़ने वाले युवक और युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती का शव बरामद कर लिया है जबकि युवक की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान हरियाणा के टोहाना निवासी सरबजीत कौर (२४) और पटियाला के तोपखाना मोड़ निवासी दिवनूर सिंह (२४) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है जबकि मामले की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि पटियाला-संगरूर मार्ग पर भाखड़ा नहर में एक युवती ने छलांग लगा दी है। उसके बाद एक युवक ने भी नहर में छलांग लगा दी। हादसे की सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश करने ली। लेकिन बाद में युवती का शव तो बरामद कर लिया गया जबकि युवक का शव नहीं मिल पाया है।