शादी के बंधन में बंधे आम आदमी पार्टी के एक और विधायक |

अमलोह के विधायक गैरी की मोहाली के रिसोर्ट में हुई शादी

मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई वीवीआइपी भी पहुंचे

पंजाब में एक और आम आदमी पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी शादी के बंधन में बंद चुके हैं। आज, शनिवार को चंडीगढ़ के समीप मोहाली जिले के कस्बा नयागांव स्थित एक निजी रिसोर्ट में वह फिरोजपुर की युवती के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। गैरी की शादी में मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शिरक्त की।

पार्टी के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं गैरी

फतेहगढ़ साहिब की विधानसभा अमलोह से गैरी आम आदमी पार्टी के उन नेताओं में शुमार है जिनका पंजाब में पार्टी गठन में अहम योगदान है। उन्हें पार्टी का लाड़ला नेता भी कहा जाता है। इतना ही गैरी ने पंजाब आप के प्रमुख चेहरों के साथ काम किया है और वह पार्टी में पहली कतार के नेता माने जाते हैं।

वहीं मुख्यमंत्री मान के आने के कारण सुबह के समय इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। इस रिजार्ट की ओर जाने जाने वाले हर रास्ते पर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री के अलावा दूसरी पार्टी के कई अन्य नेता भी यहां पहुंचे।

गौर रहे कि इससे पहले पार्टी के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री मान समेत खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और शिक्षामंत्री हरजोत बैंस भी विवाह के बंधन में बंध चुके हैं।