[ad_1]
55.80 करोड़ रुपए के अहम योजनाएं लोगों को की समर्पित,कई योजनाओं के रखे नींव पत्थर
फरीदकोट के लिए 144 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की घोषणा
खबर खास, फरीदकोट :
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को फरीदकोट जिले के लिए 144 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं की घोषणा की और साथ ही 55.80 करोड़ रुपए की अहम विकास योजनाएं लोगों को समर्पित की। इसके अलावा उन्होंने कई नई योजनाओं का नींव पत्थर भी रखा।
जिले में सीवरेज की समस्या का हल करते हुए मुख्यमंत्री ने 25.71 करोड़ से निर्मित नए एमपीएस समेत 14 एमएलडी की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लोगों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने फरीदकोट शहर में जलापूर्ति योजना में वृद्धि के लिए योजना का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को पीने के पानी की नियमित सप्लाई में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिला प्रबंधकीय कांप्लेस में ब्लाक तीन का नींव पत्थर भी रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लिए पहले से ही 9.71 करोड़ रुपए रखे हुए थे और योजना के मुताबिक इमारत में 21 विभागों के कार्यालय होंगे। मान ने कहा कि इससे जैतों से लेकर कोटकपूरा हलके के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने फरीदकोट-फिरोजपुर सड़क से पक्खीकलां-पहलूवाला ख्वाजा खड़क सड़क तक 15.925 किलोमीटर सड़क के निर्माण, चौड़ीयकरण और मजबूत करने के लिए भी नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से साथ लगते सभी गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने निकट भविष्य में फरीदकोट के लिए 144.35 करोड़ रुपए के अन्य विकास योजनाओं को शुरू करने की घोषणा भी की।
Related