Saturday , July 27 2024

युवाओं के लिए शुरू की जाएगी पंजाब कौशल प्रशिक्षण योजना: अरोड़ा |

योजना को अंतिम रूप देने के लिए ‘वर्किंग’ समूह बनाने के दिए निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब के रोजग़ार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब कौशल प्रशिक्षण स्कीम को अंतिम रूप देने के लिए विभाग के अधिकारियों को वर्किंग ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि राज्य के नौजवानों के कौशल को तराश कर उनको रोजग़ार प्राप्ति के समर्थ बनाया जा सके।
अरोड़ा यहां पेडा कांपलैक्स में प्रस्तावित स्टेट कौशल प्रशिक्षण स्कीम और मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटरों के और उचित प्रयोग के बारे ओपन हाऊस चर्चा सैशन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत समाज के कमज़ोर वर्ग के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के इलावा सरकारी स्कूलों, कालेजों, यूनिवर्सिटियों, आईटीआइ, पॉलीटेकनिक, मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटरों, हैल्थ सैक्टर डिवैल्पमैंट सैंटरों ग्रामीण कौशल केंद्रों के विद्यार्थियों/ उम्मीदवारों और उन तजुर्बेकार उम्मीदवारों, जिनके पास कौशल प्रमाण पत्र नहीं हैं, को थोड़े समय ( दो महीने से एक साल) के प्रशिक्षण कोर्स करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में पांच मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर, तीन हैल्थ स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर और 198 ग्रामीण कौशल केंद्र कार्यशील हैं।
औद्योगिक ज़रूरतों और कुशल स्टाफ के बीच के अंतर को पाटने पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते अरोड़ा ने अधिकारियों को उद्योग की ज़रूरतों अनुसार कोर्सों को डिज़ाइन करने के लिए कहा।