Saturday , July 27 2024

पंजाब के सरकारी स्कूलों कीं आठ छात्राएं जाएंगी जापानः बैंस

खबर खास चंडीगढ़:
पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली आठ छात्राएं सात दिनों के लिए जापान दौरे पर जाएंगी। इस बात की जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को यहां दी।
बैंस ने बताया कि ‘जापान एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस’, जिसको कि साकूरा एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस के रूप में भी जाना जाता है, में भाग लेने के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों की आठ छात्राएं चुनी गई हैं। यह छात्राएं 10 से 16 दिसंबर तक जापान में रहेंगी।
उन्होंने बताया कि चुनी गई छात्राओं में स्कूल ऑफ ऐमिनेंस मानसा की छात्रा हरमनदीप कौर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंड्री स्मार्ट स्कूल भवानीगढ़ की जसमीत कौर, सरकारी सीनियर सेकेंड्री स्मार्ट स्कूल मॉडल टाऊन पटियाला की संजना, मैरीटोरियस स्कूल बठिंडा की छात्रा सपना, स्कूल ऑफ ऐमिनेंस कपूरथला की छात्रा निशा रानी, मैरीटोरियस स्कूल फिरोजपुर की छात्रा गुरविन्दर कौर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंड्री स्मार्ट स्कूल मौड़मंडी की छात्रा दीपिका और सरकारी सीनियर सेकेंड्री स्मार्ट स्कूल रंधावा मसंदाँ जालंधर ख्वाहिश शामिल हैं।