Sunday , May 19 2024

राहुल द्रविड़ की जगह खतरे में उनका ही जिगरी दोस्त बनेगा दुश्मन, जल्द लग सकती है मुहर

Instead of Rahul Dravid, his best friend will become his enemy. : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली हार के साथ ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ दो साल का अनुबंध भी समाप्त हो गया है। 50 वर्षीय खिलाड़ी को साल 2021 के अंत में रवि शास्त्री के बाद मुख्य कोच का पद दिया गया था।

बताया जा रहा है कि वह भारतीय टीम के साथ अनुबंध बढ़ाने में अब इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को अब यह अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख

लक्ष्मण जो मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं, उन्हें घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। यह पहली बार नहीं है जब वह ब्लू टीम के लिए बतौर मुख्य कोच कार्य कर रहे हैं। इससे पहले भी वह कई मौकों पर टीम इंडिया की इस पद पर सेवा कर चुके हैं। द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान उन्हें अक्सर दूसरे दर्जे की टीम के साथ दौरा करते हुए देखा जाता था।

बीसीसीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने TOI को बताया

बीसीसीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने TOI को बताया कि, ‘लक्ष्मण ने इसके (मुख्य कोच के पद) लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है। वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण इस मसले पर बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अहमदाबाद गए थे। उनका टीम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की संभावना प्रबल है।’

उम्मीद जताई जा रही है कि लक्ष्मण का भारतीय टीम के स्थायी कोच के रूप में पहला दौरा दक्षिण अफ्रीका का हो सकता है। सूत्र ने आगे खुलासा करते हुए बताया है, ‘द्रविड़ ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह मुख्य कोच के रूप में आगे लंबे समय तक बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। करीब 20 वर्षों तक उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम के लिए कई यात्राएं की है और पिछले कुछ वर्षों से वह उसी पथ पर थे। जिसपर वह आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं। एनसीए में प्रमुख भूमिका से उन्होंने कोई आपत्ति नहीं है। यह भूमिका उन्हें उनके शहर बेंगलुरू से जोड़े रखेगा। छोटी-मोटी कोचिंग देने में उन्हें कोई दिक्क्त नहीं है, लेकिन वह फिर से स्थायी कोच के रूप में कार्य नहीं करना चाहते हैं।’

अन्य सूत्र के मुताबिक द्रविड़ एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ दो साल के अनुबंध पर बातचीत कर रहे हैं। सूत्र ने जानकारी साझा करते हुए बताया है, ‘वह दो साल के बड़े अनुबंध के लिए एक आईपीएल टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं।’

 Read Also: इस तरह पापा की परियों के साथ हो जाता है कांड, वीडियो देख………

हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। मगर इतना तो तय है कि अगर वह हेड कोच पद से हटे तो उनकी जगह जो भी नया कोच बनेगा। वो टीम में कई बदलाव कर सकता है, जिसमें तहत वह फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देगा।

फ्लॉप खिलाड़ियों को दिखा दिया जाएगा बाहर का रास्ता!

अगर राहुल द्रविड़ हेड (Rahul Dravid) कोच पद से हटते हैं तो जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उनमें सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है, जो लगातार काफी लम्बे अरसे से फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका मिल रहा है लेकिन हेड कोच बदले जाने के बाद शायद ही तीनों में से किसी को भी आगे खेलने का मौका मिलेगा।

सूर्या, सिराज और शार्दुल होंगे टीम से बाहर!

बता दें कि सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तीनों ही लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। मगर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सभी को फ्लॉप होने के बावजूद मौका दिया है। लेकिन अब उनका आगे भी टीम का हिस्सा बने रह पाना काफी मुश्किल होने वाला है। अब देखना होगा कि क्या हेड कोच को बदला जाएगा या नहीं।

Read Also:  IND Vs AUS : भारत-आस्ट्रेलिया के खिलाफ रच सकता है इतिहास, जानिए कैसा है आस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I का रिकॉर्ड