Sunday , May 19 2024

भारत-इंग्लैंड मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड से बाहर हुआ हाईएस्ट विकेटकीपर

IND vs ENG: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा मुकाबला होना है. इससे पहले ही एक टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

Reece Topley Ruled Out: डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 बेहद कठिन रहा है. अभी तक खेले 4 मुकाबलों में टीम सिर्फ 1 ही जीत दर्ज कर पाई है. यह जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी पॉइंट्स टेबल में टीम नौवें स्थान पर है. इस बीच टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी को पिछले मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद अब वह आगे खेलने की स्थिति में नहीं है.

बाहर हुआ घातक गेंदबाज |deadly bowler out

अपनी घातक गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को भी परेशान कर चुके इंग्लैंड के पेसर रीस टॉपले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि शनिवार को हुए टीम के साउथ अफ्रीका के मैच में टॉपले की लेफ्ट इंडेक्स फिंगर में चोट लगी, जिसके बाद वह बाहर चले गए थे. हालांकि, इसके कुछ देर बाद वह मैदान में वापस आ गए थे. मैच के बाद हुए स्कैन में पता चला कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह टीम के साथ आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट ने किया ट्वीट | England Cricket tweeted

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसी खबर जो हम आपतक नहीं पहुंचाना चाहते थे. बाकी बचे हुए टूर्नामेंट से रीस टॉपले बाहर हो गए हैं. हम आपके साथ हैं टॉपर्स.’ बता दें कि वह टीम के लिए अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने खेले 3 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं.

 Read Also: न्यूजीलैंड के पीठ पर विराट के जीत का पंजा, न्यूजीलैंड को भी 4 विकेट से चटाई धूल