Thursday , December 12 2024

Gold: घर पर ही करें सोने की पहचान, इन आसान तरीकों से जानें असली व नकली में फर्क

Gold: आज के वक्त में व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक चीजें खरीदता हैं. कोई नए कपड़े खरीदता है, तो कोई नया मोबाइल या फिर लैपटॉप. परन्तु महिलाएं जो सबसे अधिक चीजें खरीदती हैं वो है उनकी ज्वेलरी. महिलाओं को जितना शौक नए कपड़े पहनने का हौता है, उससे कई अधिक शौक ज्वेलरी का होता है. वहीं मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत ही आसान तरीकों से मिल जाता है, जो देखने से लेकर पहनने तक अधिक सुंदर लगता है.

असली सोने की पहचान

अगर आप सोना खरीदने मार्केट जा रहे हैं, या पहले से सोने की बनी चीजें मौजूद हैं, तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि, आप उसकी जांच किस प्रकार कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी के समय में सोने के नाम पर नकली सोना भी बेचते हैं. परन्तु आप कैसे घर पर ही असली एवं नकली सोने में फर्क कर सकते हैं, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.

पानी से करें पहचान

अगर आप घर पर ही असली व नकली सोने में पहचान करने की सोच रहे हैं तो, आपकी मदद पानी कर सकता है. पानी की सहायता से आप सोने की गुणवत्ता का पता लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको सोने को पानी में डालना है, अगर सोना पानी में ऊपर की तरफ आ जाए तो समझ लीजिए सोना बिल्कुल नकली है.

सिरके से करें पहचान

आपके पास अगर सोना है, तो आप सिरके की सहायता से भी असली एवं नकली में पहचान कर सकते हैं. जिसके लिए आपको सबसे पहले सोने के ऊपर सिरके की कुछ बूंदें डालनी है. वहीं कुछ देर बाद अगर सिरके का रंग बदलता है, तो इसका मतलब कि ये सोना नकली है.

चुबंक से करें पहचान

सोने की पहचान करने में चुबंक भी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको सोने के पास चुबंक को ले जाकर सोने में चुबंक को चिपकाना है. अगर चुबंक से चिपक जाता है, तो ये नकली है.

नाइट्रिक एसिड से करें पहचान

इसके लिए सोने को हल्का सा खरोच देना फिर उस स्थान पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंद डाल देना. अगर इसका रंग हल्का हो जाता है तो ये नकली सोना है. वहीं अगर सोने में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हो पाया है तो सोना असली है.