Sunday , May 19 2024

Asian Games Semi Final-2, PAK vs AFG Match Prediction: जानिए कौन जीत सकता है आज का सेमी फाइनल मैच

PAK vs AFG Match Prediction: एशियन गेम्स 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुलबदीन नईब और कसिस अहमद ने सर्वाधिक 3-3 विकेट अपने नाम किया था।

पाकिस्तान ने हांग कांग के खिलाफ मैच में 68 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बोर्ड पर लगाए थे, आमिर जमाल ने सर्वाधिक (41 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी। हांग कांग लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवरों में 92 रनों पर ऑलआउट हो गई। खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया था। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में शानदार नजर आई है, दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।

PAK vs AFG मैच जानकारी Match Details:

  • मैच- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, एशियन गेम्स, दूसरा सेमीफाइनल
  • दिन और समय- 6 अक्टूबर, सुबह 11ः30 बजे
  • जगह- Pingfeng Campus Cricket Field
  • मौसम का हाल- साफ रहेगा
  • लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

Pingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन है। यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुन सकती है।

(PAK vs AFG) पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच– 6

  • पाकिस्तान– 4
  • अफगानिस्तान- 2

(PAK vs AFG) पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

पाकिस्तान (Pakistan):

ओमेर बिन युसूफ, ताहिर बैग, रोहेल नाजिर, हैदर अली, कसीम अकरम (कप्तान), खुशदिल शाह, आसिफ अली, अराफात मिन्हास, आमिर जमाल, सुफ्यान मुकिम, अरशद इकबाल,

अफगानिस्तान (Afghanistan):

शेदीकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद, शाहीदुल्लाह कमल, गुलबदीन नईब, नूर अली, करीम जन्नत, शराफुद्दीन अशरफ, अफसर जजई, कसिस अहमद, जहीर खान

(Pakistan vs Afghanistan Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

(PAK vs AFG Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

नूर अली जादरानः

अफगानिस्तान के बल्लेबाज नूर अली जादरान ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में 52 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी। नूर अली एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

(PAK vs AFG Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:

खुशदिल शाहः

पाकिस्तान के गेंदबाज खुशदिल शाह ने हांग कांग के खिलाफ पिछले मुकाबले में 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। खुशदिल शाह एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

(PAK vs AFG Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैच जीतते हुए नजर आएगी।

 Read Also: वर्ल्ड कप से पहले धोनी को इस दिग्गज ने दी गंदी गाली, देखें वायरल वीडियो

The post Asian Games Semi Final-2, PAK vs AFG Match Prediction: जानिए कौन जीत सकता है आज का सेमी फाइनल मैच first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.