Wednesday , May 15 2024

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल, अपने ही जोड़ीदार को किया टीम से बाहर, “करता था नंबर-1 की विकेटकीपिंग-बल्लेबाजी”

वर्ल्ड कप (World Cup): भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप के लिए सभी ही टीम भारत पहुंच चुकी है और 29 सिंतबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाने हैं।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेलना है। जबकि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के विकेटीकपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए बुरी खबर सामने आई और ईशान किशन को शायद ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिले।

ईशान किशन को किया जा सकता है प्लेइंग 11 से बाहर

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते अब उन्हें वर्ल्ड कप में टीम के प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा वर्ल्ड कप जीतने के लिए क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है और टीम अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाना चाहेगी।

जबकि रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में किसी भी ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं देना चाहते हैं जो मैच में फ्लॉप सबित हो। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है ईशान किशन को शायद ही प्लेइंग 11 में मौका मिले।

केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर मिलेगा मौका

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के बाद जबसे टीम इंडिया में वापसी किए हैं उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। केएल राहुल ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की और टीम में अपनी जगह पक्की की। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मैचों में शानदार अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में जगह पक्की कर ली है। केएल राहुल के फॉर्म को देखते हुए वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह मिलना तय माना जा रहा है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
  • विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

 Read Also: वनडे वर्ल्ड कप में इन पाँच खिलाड़ियों ने रचा है इतिहास! आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

The post वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल, अपने ही जोड़ीदार को किया टीम से बाहर, “करता था नंबर-1 की विकेटकीपिंग-बल्लेबाजी” first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.