Thursday , December 12 2024

OnePlus में मिलने वाला है iPhone जैसा ये तगड़ा फीचर, खुशी से उछल पड़े OnePlus यूजर्स!

Apple ने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में डायनामिक आइलैंड फीचर को शामिल किया था और इस साल आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में इस फीचर को दिया गया है. जब से डायनामिक आइलैंड फीचर आया है तभी से Xiaomi और Realme जैसी कईं कंपनियों ने कुछ इस तरह का ही फीचर अपने स्मार्टफोन्स में भी देना शुरू कर दिया है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस रेस में जल्द OnePlus का नाम भी शामिल होने वाला है.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर Shishir नाम के एक शख्स ने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग को पोस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए भी इस बात की जानकारी मिली है कि OxygenOS 14 अपडेट के साथ वनप्लस यूजर्स को डायनामिक आइलैंड जैसा फ्लूइड क्लाउड फीचर मिलने वाला है.

इस रिकॉर्डिंग को देखने से पता चलता है कि ये शख्स OnePlus मोबाइल चला रहा है जो OxygenOS 14 बीटा पर काम करता है. ये शख्स नोटिफिकेशन पैनल में जाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करता है.

स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जैसे ही ये शख्स होमस्क्रीन पर आता है तो ऊपर की तरफ डायनामिक आइलैंड जैसा नोटिफिकेशन बार दिखाई देने लगता है और इस छोटे बार में स्क्रीन रिकॉर्डिंग आइकन नजर आ रहा है.

इस डानामिक आइलैंड जैसे फीचर को ओपन करने के लिए ये शख्स एक सेकंड से ज्यादा टाइम तक नोटिफिकेशन को होल्ड रखता है जिससे कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ मिलने वाले कई ऑप्शन्स खुल जाते हैं, जैसे कि पॉज, टर्न ऑफ द रेडियो और आदि.

 

उम्मीद है कि OnePlus Fluid Cloud फीचर अन्य ऐप्स और सर्विस के साथ भी कम्पैटिबल होगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने ऑक्सीजन ओएस 14 बीटा की टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है और अभी केवल कुछ ही स्मार्टफोन्स पर बीटा वर्जन को उपलब्ध कराया गया है.

यही नहीं, नए अपडेट के साथ कई नए फीचर्स फोन में जुड़ने वाले हैं, साथ ही फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी मिल सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि अभी कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.