Wednesday , April 24 2024

Uttarakhand : लालकुआं में बना देश का पहला पब्लिक हेल्थ गार्डन

उत्तराखण्ड राज्य में लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वन अनुसंधान केंद्र में देश का पहला पब्लिक हेल्थ गार्डन तैयार किया गया है। हेल्थ गार्डन में 240 से अधिक संरक्षित और विलपुत प्रजातियों के औषधीय पौधों को संरक्षित करने का काम किया गया है। इस वाटिका में जन स्वास्थ्य से जुड़े औषधीय पौधों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है।

वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जायका योजना के तहत लालकुआं नर्सरी में करीब तीन हेक्टेयर में पब्लिक हेल्थ गार्डन किया स्थापना की गई है। जिसमें अनेक पौधे और जड़ी बूटियां अलग-अलग बीमारियों को ठीक करने के काम आती है।

मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वाटिका में हरसिंगार, पारिजात, हड़जोड़, मेदा, लेमन ग्रास, आंवला, अर्जुन, वज्रदंती, भृंगराज, चिरायता, गोरखू, धृत कुमारी, कासनी, दंबेल, ब्राम्ही, अन्य औषधीय पौधें उगाए गए है। हेल्थ गार्डन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।