Wednesday , September 18 2024

कीरोन पोलार्ड ने IPL से लिया संन्यास, कोच के रूप में खेलेंगे दूसरी पारी

आईपीएल के रिटेंशन डे के दिन आपका यहां स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे सभी टीमों की ताजा अपडेट्स. आज रिटेंशन का अंतिम दिन है और आज शाम तक सभी टीमों को यह जानकारी देनी है कि वे अपने किन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन कर रही हैं या किन खिलाड़ियों को रिलीज कर रही हैं.

इसके अलावा कई खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजियों ने आपस में ट्रेड भी किया है. इन सभी अपडेट्स की जानकारी यहां मिलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब क्रिकेट फैन्स का अगला फोकस आईपीएल 2023 पर है. इसके लिए टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं.

सभी 10 की 10 टीमें अपनी टीम की कोर समान रखते हुए अपनी ताकत में कुछ नए तरकश जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

IPL फ्रैंचाइजियां आज शाम अपनी-अपनी टीमों की नई तस्वीर पेश कर देंगी. लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियन्स के सीनियर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इस लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया.