Monday , December 2 2024

हाईकोर्ट के आदेश के बाद तालाबों से अवैध कब्ज़े हटाने की कार्यवाही शुरू

अज़हर मलिक/उधमसिंहनगर

सुल्तानपुर पट्टी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते स्थानीय प्रशासन ने तालाब की भूमि पर लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया और 2 दिन तक लोगों को अतिक्रमण स्वयं हटाने का समय दिया। बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी में तालाब की भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है जिसको हटवाने के लिए अकरम द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसपर न्यायालय ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने राजस्व व नगर पंचायत की टीम के साथ तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया और लोगों को 2 दिन में भूमि स्वयं खाली करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि यदि 2 दिन में लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जाएगा।