Thursday , December 12 2024

दहेज की मांग से तंग आकर पत्नी ने करवाया पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

अज़हर मलिक

जसपुर जनपद उधम सिंह नगर में दहेज उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं खासकर दहेज उत्पीड़न की शिकार मुस्लिम समुदाय की महिलाएं होती हुई दिखाई दे रही है.. भले ही दहेज के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरु बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और दहेज लेने वाले के खिलाफ फतवा भी क्यों ना जारी करते हो फिर भी दहेज उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही मामला एक जसपुर विधानसभा से सामने आया जहां एक विवाहिता ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी शमीना परवीन का कहना है उसके पति गुलशेर निवासी रहमानिया मैरिज हॉल ने बीती 10 दिसंबर 2016 को परिजनों की मर्जी के बगैर शादी की थी। इसी बीच उसने एक बेटे नूर मोहम्मद को जन्म दिया। आरोप है कि कुछ समय बाद पति गुलशेर सास हसीना बेगम, ननद शमा परवीन, देवर मो दानिश दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर मारपीट करने लगे। बात बात में दहेज की मांग करना और शराब पीकर मारपीट करना जब से परेशान होकर पीड़िता ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की लाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और जांच में जुट गई पुलिस का कहना है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।