शमा सलमानी
देहरादून।मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।

सीएम ने मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए निर्माण कार्यों में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों से मिलकर पुनर्निर्माण कार्यों में उनके अहम योगदान के लिये धन्यवाद किया।इसके साथ ही अधिकारियों से केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधानुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पेयजल एवं बरसात के दौरान रेन शेल्टर के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान सीएम के साथ केदारनाथ विधानसभा से विधायक शैला रानी रावत उपस्थित रहीं।