Friday , May 3 2024

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

रिपोर्टर : अज़हर मलिक

बाजपुर।राजस्थान के उदयपुर में हिंदू दर्जी की हुई हत्या के विरोध में बाजपुर में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। बता दें कि बीते दिन राजस्थान के उदयपुर में हिंदू दर्ज कन्हैया की 2 लोगों के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। कन्हैया की हत्या के बाद देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए। जहां से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश तिवारी को सौपा। इस दौरान यशपाल राजहंस ने कहा कि पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार ने हिंदू दर्जी कन्हैया की हत्या की है जिससे देशभर के हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को फांसी की सजा हो इसके लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है।