Saturday , July 27 2024

बिजली बोर्ड के लाईनमैन को विजिलेंस ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते किया काबू

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम के तहत गुरुवार को गुरदासपुर के फोकल प्वाइंट बटाला स्थित पीएसपीसीएल कार्यालय में तैनात लाईनमैन सुखविंदर सिंह को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त लाईनमैन को बटाला के फैज़पुरा निवासी बलकार सिंह की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के समक्ष आरोप लगाया कि उपरोक्त लाईनमैन ने उसके घर पर लगने वाले नए घरेलू बिजली कनेक्शन के बारे में सही रिपोर्ट भेजने के बदले पांच हजार रुपए की मांग की। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों के सामने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अवरोध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और उससे पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *