Saturday , July 27 2024

सीएम मान ने की आप सांसदों के साथ बैठक

[ad_1]

मीत हेयर, डॉ. चब्बेवाल और मलविंदर कंग को जीत की बधाई दी ; संगरूर, होशियारपुर और श्री आनंदपुर साहिब के विधायक और अध्यक्ष भी बैठक में हुए शामिल ; पंजाब के तीनों आप सांसद बेहतरीन वक्ता हैं, वे संसद में पंजाब के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे: सीएम मान

खबर खास, चंडीगढ़ :

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत अब मान फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं। गुरुवार को सीएम मान ने आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों सांसदों के साथ बैठक की और उन्हें जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप सांसदों से कहा कि अब संसद में पंजाब के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनकी जिम्मेदारी है और उन्हें अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभानी चाहिए।

संगरूर, होशियारपुर और श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्रों के आप विधायक और चेयरमैन भी बैठक में शामिल हुए। सीएम मान ने सभी मौजूद आप नेताओं को लोगों के लिए काम करने की अपील की। मान ने कहा कि अब चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब हमें जनता के सेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर वापस लौटना चाहिए। आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आप के गढ़ संगरूर से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि डॉ. राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और मलविंदर सिंह कंग श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे।

मान ने कहा कि आप के तीनों सांसद बेहतरीन वक्ता हैं। वे संसद में पंजाब के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। मान ने आप सांसदों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने की नसीहत देते हुए कहा कि आपको संसद में हमेशा पंजाब के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठानी है। मान ने आप के तीनों सांसदों से पंजाब के विकास के लिए 30 सांसदों के बराबर काम करने को कहा।

बैठक को संबोधित करते हुए संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि संगरूर आप की राजधानी थी, है और हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि संगरूर के लोगों ने पंजाब सरकार के रूप में हमारे जनहित कार्यों को पुरस्कृत करने के लिए हमें वोट दिया। मलविंदर सिंह कंग ने अपनी जीत का श्रेय आप नेतृत्व और पार्टी की जनहितैषी नीतियों को दिया। उन्होंने कहा कि वह एक वालंटियर के तौर पर पार्टी में शामिल हुए थे और फिर 2022 में मान की सरकार बनने के बाद उन्हें पंजाब में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि यह आप में ही संभव है कि एक वालंटियर आज सांसद है।

डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र की पूरी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि यह उनकी जीत है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के हर वालंटियर और नेता की टीम के प्रयास की बदौलत उन्होंने भाजपा को उसके गढ़ में हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *