Saturday , July 27 2024

‘इंतजार कीजिए, नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक ही होंगे’

[ad_1]

एग्जिट पोल के बाद सोनिया गांधी का आया बयान
खबर खास, नई दिल्ली :
कल यानि चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे। इससे पहले आए एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत एनडीए को स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने के अनुमान को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस संसदीय समिमि की अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘इंतजार कीजिए, नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक ही होंगे।’
दरअसल, सोनिया गांधी डीएमके कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं। उन्होंने डीएमके के दिग्गज नेता एम. करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। यहां से निकलते वक्त उन्होंने पत्रकारों के समक्ष टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें इंतजार करना होगा। बस इंतजार करें और देखें। हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से बिल्कुल उलट होंगे।
एक जून को सातवें चरण की वोटिंग संपन्न होते ही एग्जिट पोल्स आने शुरू हो गए थे। जिसमें अधिकांश ने भाजपा गठबंधन को 350 से अधिक सीटें जीतने की बात कही जबकि इंडिया ब्लॉक पार्टियों को 150 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। इसे सिरे से खारिज करते हुए विपक्ष ने दावा किया कि ये सर्वे काल्पनिक है। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता है, बल्कि इसका नाम ‘मोदी मीडिया पोल’ है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है। जब उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस गठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती हैं तो उन्होंने कहा था कि सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है 295, उतनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *