Saturday , July 27 2024

Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के इन पोलिंग स्टेशनों पर गड़बड़ी की खबरें, अब तक इतने फीसद हुआ मतदान

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :

लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में आज सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर मतदान जारी है। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने संगरूर से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद खन्ना के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी का चुनाव चिन्ह पहनकर पोलिंग बूथ में घुसने के मामले की शिकायत देकर आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उधर, जालंधर के आदमपुर हलके के गांव मंसूरपुर बटाला में आप कार्यकर्ताओं पर एक पोलिंग एजेंट पर हमला करने के आरोप लगे हैं। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। सिर में करीब चार टांके आये हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दोपहर एक बजे तक 40.09 फीसद वोटिंग

पंजाब 37.80 प्रतिशत
चंडीगढ़ 40.14 फीसदी
बिहार 35.65 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश 48.63 प्रतिशत
झारखंड 46.80 फीसदी
ओडिशा 37.64 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश 39.31 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल 45.07 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *