Saturday , July 27 2024

त्रिपडी टाउन के रोड शो से महारानी परनीत कौर को मिला बड़ा समर्थन

[ad_1]

पटियाला-2 के लोगों ने परनीत कौर पर फूलों की वर्षा कर जताया अपना भरोसा
खबर खास, पटियाला:
पटियाला हल्का ग्रामीण इलाके के त्रिपडी टाउन में मंगलवार सांय एक विशाल रोड शो के दौरान इलाका वासियों ने भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर पर फूलों की वर्षा कर उन पर अपना भरोसा जताया। पटियाला ग्रामीण हल्का के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू के नेतृत्व में निकले गए इस रोड शो के दौरान त्रिपडी टाउन के लोगों ने बड़ी संख्या में अपना समर्थन परनीत कौर को दिया। कोहली स्वीट से लेकर कश्मीरी गुरुद्वारा तक निकाले गए इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर साफ कर दिया कि इस समय लोगों का सबसे अधिक रुझान भाजपा की प्रत्याशी की ओर है।
इलाका निवासियों से बातचीत दौरान परनीत कौर ने बताया के पटियाला हल्का ग्रामीण के लोग बेहद सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि उनके हलके में देश की दूसरी बड़ी यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। इससे पहले पटियाला हल्का ग्रामीण में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ लॉ को स्थापित किया गया था और अब एक बार फिर साढे पांच सौ करोड रुपए की लागत से महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पटियाला ग्रामीण हलके के हिस्से में पंजाब का सबसे आधुनिक बस अड्डा भी आ चुका है। इसके अलावा पटियाला ग्रामीण हल्का भविष्य में बड़ी तरक्की करने जा रहा है, क्योंकि उत्तरी बाईपास बनाए जाने को लेकर टेंडर जारी हो चुका है, लेकिन पंजाब सरकार इस निर्माण कार्य में अपने हिस्सेदारी डालने में लगातार देरी करती आ रही है। उत्तरी बाईपास के निर्माण से एक और जहां पटियाला का विस्तार होगा, उसके साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार आ सकेगा।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने से इलाका निवासी लंबे समय से चली आ रही सरहिंद रोड को सिक्स लेन करवाने के काम को जल्दी करवा सकेंगे। इलाका निवासियों का पटियाला की फतेह रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करते हुए परनीत कौर ने कहा कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और सुनहरा बनाने के लिए जरूरी है कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को बढ़ाएं, क्योंकि वह पटियाला को विकसित करने का संकल्प पहले ही ले चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पटियाला का जो भरोसा उनके पास है उसके दाम पर वह एक बार फिर भारतीय संसद में पहुंचकर पटियाला के सभी अधूरे कामों को पूरा करवाने में कोई कमी नहीं रहने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *