Saturday , July 27 2024

प्रधानमंत्री जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र : परनीत कौर

[ad_1]

खबर खास, पटियाला :
पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पटियाला की फतेह रैली दौरान पंजाब को विकसित बनाने का संकल्प लेने वाले प्रधाननंत्री नरिंदर मोदी जीरकपुर में अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र को स्थापित कर विकसित पंजाब की नींव रखेंगे। ये जानकारी भाजपा नेता परनीत कौर ने लालड़ू, डेरा बस्सी और जीरकपुर में आयोजित चुनाव जनसभाओँ में भारी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए दी।
भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए कम लेनदेन लागत, पंजी तक आसान पहुंच, योग्य श्रम शक्ति, राजनीतिक स्थिरता और गतिशील व्यापार को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि ये केंद्र भारतीय अर्थ व्यवस्था की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र और वैश्विक अर्थ व्यवस्था के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच के रूप में सेवा प्रदान करेगा। और अधिक आसान शब्दों में समझाते हुए परनीत कौर ने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए पंजाब के छोटे उद्योग भी अन्य देशों के साथ कारोबार कर सकेंगे। इस कारोबार को प्रफुलित बनाने के लिए अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र हरेक पहलु से कारोबारी की सहायता करेगा और कारोबारी को हरेक तरह के जोखिम से भी बचाएगा। पटियाला जिले में इस समय राजपुरा और नाभा में सबसे अधिक उद्योग विकसित हुए हैं और इन्हें अंतर्ऱाष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए जीरकपुर का अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जनसभा के दौरान भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि 2014 में नरिंदर मोदी पर भारत के लोगों ने अपनी उम्मीदों को लेकर वोट दिया, 2019 में विश्वास करके प्रधानमंत्री बनाए और अब भारत के लोग मोदी को उनकी गारंटी के आधार पर तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटियाला के भरोसे और प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की ओर से लिए गए विकसित भारत को आधार बनाकर उन्होंने भी पटियाला को 9 गारंटियां दी हैं। इन्हीं गारंटियों में से उन्होंने खुशहाल पटियाला की गारंटी पर चर्चा की। परनीत कौर ने कहा कि हम पटियाला के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लेकर आएंगे, पटियाला रेलवे स्टेशन को एक विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा, जीरकपुर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र स्थापित करना प्राथमिकता होगा, हम राजपुरा को पंजाब का मुख्य उद्योघिक केंद्र बनाएंगे, हम पटियाला की विरासत को विश्व स्तर पर और अधिक आगे बढ़ाएंगे, हम हरेक गांव तक सड़क संपर्क सुनिश्चित करेंगे और हम शहरों को कूड़े से पूरी तरह मुक्ति दिलाएंगे। परनीत कौर ने याद दिलाया कि जिस प्रकार रेलवे से नए पांच रूट लेकर पटियाला के कारोबार में इजाफा किया गया, उसी तरह जीरकपुर और डेराबस्सी में बनाए फ्लाई ओवरों से इलाके के लोगों की आर्थिक स्थित में सुधार लाने के लिए बड़ी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *