Saturday , July 27 2024

पटियाला के बारादरी गार्डन में जयइंद्र ने भाजपा के लिए मांगे वोट

[ad_1]

खबर खास, पटियाला :
पंजाब भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष जयइंद्र कौर और भाजपा के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने शनिवार सुबह करीब छह बजे बारादरी गार्डन में पहुंचकर मॉनिंग वॉक के लिए आए लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। इस दौरान बारादरी गार्डन में सैर के लिए आए वाले शहरवासियों ने वायदा किया कि शहर के सुनहरी भविष्य और मौजूदा रूके विकास कार्यों को रफ्तार दिलाने के लिए इस बार वे कमल के फूल ही विश्वास जताएँगे।
भाजपा नेता जयइंद्र कौर ने शहरवासियों से बातचीत दौरान पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के पक्ष में वोट देने की बात कहते हुए बताया कि एमपी लैंड फंड का प्रयोग करने वाले पहले दस सांसदों में परनीत कौर का नाम है। पटियाला के विकास के लिए परनीत कौर ने एमपी लैंड फंड से 57.03 करोड़ रुपये के काम करवाए, जिनकी सूची सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री राहत फंड में से मरीजों के उपचार के लिए करोड़ो रुपये के फंल लाए, ब्रिटिश गैस कंपनी से राजिंदरा अस्पताल को दो करोड़ रुपये की कीमत वाली मशीने दान करवाई, 150 करोड़ रुपये की लाहत से सरकारी मेडिकल और राजिंदरा अस्पताल की मल्टी सुपर स्पैशेलेटी अस्पताल का निर्माण करवाया, 92 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी मेडिकल कालेज की मरम्मत का काम पूरा करवाया, 1.77 करोड़ रुपये की लागत से टीबी अस्पताल की हालत सुधारी, कोबिड महामारी दौरान छह आक्सीजन प्लांट पटियाला में स्थापित करवाए, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ लॉ को 1000 करोड़ रुपये में, जगत गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ रुपये में, महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 504 करोड़ रुपये में, फुटलवीयर एंव डिजाइन इँस्टीच्यूट बनूड़ में 500 करोड़ रुपये से से स्थापित करवाया।
उधर भाजपा के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने बारादरी गार्डन में सैर करने आए लोगों से बातचीत दौरान कहा कि परनीत कौर ने 400 से अधिक गांवों को साफ पानी मुहैया करवाने को लेकर 475 करोड़ रुपये, भाखड़ा से 20 क्यूसिक पानी लेकर घनौर हलके के गांव मंडोली में प्रोजेक्ट स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करवाए। इसके अलावा बसेरा स्कीम तहत लोगें को जमीन का मालिकाना अधिकार दिलाया, 40 करोड़ रुपये की लागत से शहर को सिंगल वायर सिस्टम से जुड़वाया, 49.5 करोड़ रुपये की लागत से पटियाला रेलवे स्टेशन का नवीनिकरण, पटियाला को तीन फ्लाई ओवर ब्रिज, 22 नंबर, 21 नंबर और डीएमडब्ल्यू दिए, राजपुरा-बठिंडा रेलवे ट्रैक को डबल करवाया, जीरकपुर और डेराबस्सी में फ्लाई ओवर का निर्माण, पटियाला रेलवे स्टेशन के बाहर अंडर ब्रिज, छोटी और बड़ी नदी के सौंदर्यकरण के लिए 206 करोड़ रुपये, पटियाला-सरहिंद रोड पर उत्तरी बाईपास का निर्माण करवाने को लेकर 752 करोड़ का फंड मंजूर करवा टेंडर जारी करवाने जैसे महत्वपूर्ण काम पटियाला के लिए किए हैं। इसके अल्वा पातड़ा और घनौर के लोगों की समस्या को देखते हुए दोनों स्थानों पर सब-डिविजन तहसील को स्थापित करवाई। उधर लालड़ू में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण और गुरू रविदास नगर पटियाला में कम्यूनिटी सेंटर आज लोगों के दुख-सुख में सहयोगी बना हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *