Saturday , July 27 2024

पंजाब : शिअद में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महिंदर सिंह केपी

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में जालंधर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद रहे महिंदर सिंह केपी शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। सोमवार को पार्टी जॉइन कराने के लिए अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल उनके घर पहुंचे। इससे पूर्व देर रात उन्हें मनाने पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी उनके घर पहुंचे लेकिन केपी को राजी नहीं कर पाए।
वहीं, शिअद में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शिअद का इतिहास 100-100 साल पुराना है। उन्होंने कांग्रेस पर उनकी कदर नही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे परिवार की कुर्बानियों को कांग्रेस ने दरकिनार किया है। उन्होंने कहा कि शिअद ने उसे समझा इसलिए वह अकाली दल ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कांग्रेस की बहुत सेवा की है। उनके पिता कांग्रेस में रहते हुए शहीद हुए थे और कांग्रेस शहीदों के परिवारों के साथ ऐसा कर रही है, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी।
महिंदर केपी ने कहा कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी लेकिन पार्टी के रवैये से लग रहा है कि पार्टी से उन्हें निकाला गया है, उनके परिवार को दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनावों के दौरान पार्टी द्वारा की गई बदसलूकी उन्हें आज भी याद है।
गौर रहे कि केपी जालंधर और होशियारपुर के दलित समाज में काफी पैठ रखते हैं और चन्नी के करीबी भी माने जाते हैं। बीते दिनों शिअद के वरिष्ठ नेता पवन टीनू के आप में शामिल होने के बाद शिअद को जालंधर और होशियारपुर से उम्मीदवार ढूंढने में खासी दिक्कतें पेश आ रही थी। अब केपी के शामिल होने के बाद उन्हें जालंधर से टिकट की भी शिअद ने घोषणा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *