Monday , May 20 2024

मूसेवाला परिवार से जानकारी मांगने का मामला, पंजाब के हेल्थ सेक्रेटरी को शो कॉज नोटिस जारी

आईवीएफ को लेकर मूसेवाला परिवार पर नहीं लागू होगा भारतीय कानून, विदेश में आईवीएफ तकनीक से प्रेग्नेट हुईं थी चरण कौर
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब गायक दिवंगत शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला का परिवार इन दिनों खासी सुर्खियों में है। मूसेवाला की मां ने 17 मार्च को आईवीएफ तकनीक के जरिए 58 साल की उम्र में नन्हें शुभदीप को जन्म दिया है। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से बीते रोज उनके गर्भधारण की प्रक्रिया को लेकर पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की गई थी। जिसके बाद आज परिवार ने चुप्पी तोड़ी और साफ किया कि आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल चरण कौर और बलकौर सिंह ने विदेश में जाकर किया। खुद मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। वहीं इस मामले में पंजाब सरकार ने हेल्थ सेक्रेटरी अजोए शर्मा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने कैसे बिना मुख्यमंत्री भगवंत मान और चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा के ध्यान में लाए, बलकौर सिंह व उनके परिवार से इस बाबत जानकारी मांगी। उन्हें इसके जवाब के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।

यहां बड़ी बात यह है कि केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक एसके रंजन ने इस मामले में पंजाब सरकार को पत्र लिखकर असिस्टेड रीप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एक्ट का हवाला दिया था। इसी नियम के उल्लंघन पर केंद्र ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
लेकिन मूसेवाला के परिवार ने कहा है कि चरण कौर का विदेश में तीन महीने आईवीएफ की प्रक्रिया चली और वहां से लौटने के बाद उन्होंने खुद को सरकारी अस्पताल में रजिस्टर्ड भी करवाया था। इसलिए वह भारत में अंडर सेक्शन 21(G)(i) असिस्टेंट रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी रेगुलेशन एक्ट 2021 के तहत नहीं आते।

बीते रोज केंद्र की चिट्‌ठी के बाद बलकौर सिंह काफी दुखी दिखे। उन्होंने वीडियो जारी कर सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। वहीं, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा.बलबीर सिंह ने कहा था कि सरकार की ओर से मूसेवाला के परिवार को तंग नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि यह जानकारी केंद्र सरकार की ओर से मांगी गई है और वह वादा करते हैं कि पंजाब सरकार की ओर से मूसेवाला परिवार को परेशान नहीं किया जाएगा।

The post मूसेवाला परिवार से जानकारी मांगने का मामला, पंजाब के हेल्थ सेक्रेटरी को शो कॉज नोटिस जारी first appeared on Khabar Khaas.