Friday , May 17 2024

आप ने पंजाब से आठ उम्मीदवारों की सूची की जारी, पांच मंत्रियों समेत करीबी दोस्त को दी टिकट

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 13 लोकसभा सीटों में से आठ के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज जारी सूची में पांच मंत्रियों समेत कांग्रेस के पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री भगवंत मान का करीबी दोस्त शामिल है।
पहली सूची में पंजाब केबिनेट के पांख् मंत्रियों गुरमीत सिंह मीत हेयर (संगरूर), कुलदीप धालीवाल (अमृतसर), लालजीत भुल्लर (खंडूर साहिब), गुरमीत सिंह खुडि्डयां (बठिंडा) और डा. बलबीर सिंह (पटियाला) शामिल हैं। इसके अलावा जालंधर रिजर्व से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर आप ने फिर से भरोसा जताया है। जालंधर से कांग्रेस से सांसद रहे दिवंगत संतोख चौधरी के निधन के बाद रिंकू को जब उपचुनाव में टिकट नहीं मिली तो उन्होंने आप के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीता। इसके अलावा रिजर्व सीट फतेहगढ़ साहिब से कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को भी टिकट दी गई है। मुख्यमंत्री के करीबी मित्र और कलाकार कर्मजीत अनमोल को फरीदकोट की रिजर्व सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

हालांकि अभी बची पांच सीटों को लेकर आप ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इन सीटों में गुरदासपुर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना और फिरोजपुर शामिल है।

 

The post आप ने पंजाब से आठ उम्मीदवारों की सूची की जारी, पांच मंत्रियों समेत करीबी दोस्त को दी टिकट first appeared on Khabar Khaas.