Saturday , July 27 2024

संगरूर निवासियों को मुख्यमंत्री ने दी 869 करोड़ रुपए की सौगात

[ad_1]

‘राज्य का खजाना कभी भी नहीं था खाली, पर पिछली सरकारों में आम आदमी के कल्याण की नहीं थी मंशा’
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की विपक्षी पार्टियों की निंदा
कहा, जनता का पैसा लूट अवैध महलों, पैलसों, फार्महाउसों और रिजार्ट्स को की गिराने की घोषणा
खबर खास, संगरूर :
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को संगरूर जिले में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी और स्थानीय निवासियों को 869 करोड़ रुपए की सौगात दी। यहां आयोजित विकास क्रांति रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि वह हमेशा से चाहते थे कि इस क्षेत्र में एक अत्याधुनिक अस्पताल हो ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि आज धूरी में 80 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु अस्पताल, चीमा में 30 बिस्तरों वाले ग्रामीण अस्पताल और कौरियां में 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से उनका सपना साकार हो गया है।
मान ने कहा कि उनकी सरकार पहले से ही अस्पताल के अंदर मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध करा रही है ताकि मरीजों को बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा के लिए हर अस्पताल में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनें उपलब्ध करायी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने यह दावा करते हुए कि 829 आम आदमी क्लीनिकों ने पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में क्रांति ला दी है, उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों में प्रतिदिन आने वाले 95 प्रतिशत से अधिक मरीज अपनी बीमारियों से ठीक हो जाते हैं। भगवंत मान ने कहा कि 15 अगस्त 2022 से इन क्लीनिकों के खुलने के बाद से यहां एक करोड़ से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को नया आयाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों में मरीजों को 80 तरह की दवाएं और करीब 40 टैस्ट मुफ्त दिए जा रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन क्लीनिकों ने पंजाब में लोगों को प्रभावित करने वाली विभिन्न बीमारियों का निदान करने और उनसे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एक डेटाबेस तैयार करने में भी सरकार की मदद की है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की दर को रोकने और राज्य की सड़कों पर यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए सड़क सुरक्षा बल की शुरुआत की है। मान ने आगे कहा कि इसकी शुरुआत में हर 30 किलोमीटर के दायरे में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 129 वाहनों को सड़कों पर तैनात किया गया है और इन वाहनों में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को आपातकालीन उपचार प्रदान करने के लिए पूरी मेडिकल किट भी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक आम आदमी के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना ही एकमात्र विकल्प था, लेकिन अब छह महीने के भीतर अभिभावकों में अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने की इच्छा जगेगी, क्योंकि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार किया जा रहा है। मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य भर में उत्कृष्ट स्कूल स्थापित किए हैं।

वहीं, विरोधियों पर निशाने साधते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य का ख़ज़ाना कभी भी खाली नहीं रहा परन्तु राजनीतिक नेताओं के पास आम आदमी की भलाई के लिए नीयत की कमी थी, जिस कारण उन्होंने लोगों की भलाई के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने निजी लाभ के लिए राज्य में से करोड़ों रुपए की लूट की है और इनके रिज़ोर्ट और फार्म हाऊसों का लग्जरी टैक्स माफ किया गया और अन्य सुविधाएं दी गई है। मान ने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को बहुत अच्छी ख़बर मिलेगी क्योंकि नेतायों द्वारा ग़ैर- कानूनी ढंग के साथ बनाऐ बड़े पेलैस और फार्म हाऊसों को जल्द गिरा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने आम आदमी के खून-पसीने साथ कमाए पैसों के साथ यह शानदार महल बनाऐ हैं, जो बर्दाशत योग्य नहीं है और हर पंजाबी के मन को सुकून पहुंचाने के लिए इनको जल्दी ही ढह-ढेरी कर दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं को उनके गुनाहों के लिए अच्छा सबक सिखाया जाएगा और इसके लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
ढींडसा का राजनीतिक करियर खत्म
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा की अकाली दल में वापसी पर व्यंग्य कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो चुका है जो जनता की अपेक्षा पूरी तरह टूटने कारण कभी सीट नहीं जीत सके। उन्होंनो कहा कि चाहे ढींडसा परिवार ने अकाली दल में ‘घर वापसी’ होने का दावा किया है, परन्तु वह अब कभी भी आम लोगों का दिल नहीं जीत सकते क्योंकि आम लोग जानते हैं कि यह नेता उनका कोई फ़ायदा नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि जिस समय इन लोगों को राजनीति से सन्यास लेना चाहिए, उस समय यह राजनीतिक मौकापरस्त सिर्फ सत्ता की ख़ातिर अपनी वफ़ादारी बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनको न तो पंथ का फ़िक्र है और न ही राज्य का, बल्कि इनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता हासिल करना है।

केंद्र की ओर से आरडीएफ और एनएचएम के फंड रोकने की आलोचना
मुख्यमंत्री ने आरडीएफ और एनएचएम के फंड्स को रोकने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की, जिससे राज्य के विकास में रुकावट आ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 8000 करोड़ रुपए से अधिक के फंडों को गलत तरीको साथ रोका गया है, जो राज्य के साथ बेइन्साफ़ी है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोक सभा मतदान में हरा कर अच्छा सबक सिखाना चाहिए।

भाजपा के पंजाब विरोधी रूख पर कैप्टन, जाखड़ और मनप्रीत की चुप्पी पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह, सुनील जाखड़, मनप्रीत बादल और अन्य नेता सत्ता का सुख लेने के लिए पंजाब के साथ सम्बन्धित मुद्दों पर चुप्पी धारी बैठे है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ भाजपा सरकार राज्य के साथ सौतेली मां वाला सलूक कर रही है और दूसरे तरफ़ यह नेता अपने हितों के लिए भगवा पार्टी के गुण गा रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इनका राजनीतिक करियर ख़त्म कर इन्हें अच्छा सबक सिखाने की ज़रूरत है।

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब की 13 सीटों पर जितवा कर पार्टी को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 13 संसद सदस्य चुने जाने से प्रदेश के विकास और तरक्की को बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को किसी भी व्यक्ति विशेष कर केंद्र में बैठे सत्ताधारी नेताओं से किसी तरह की मंजूरी की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की परेड दौरान राज्य की झांकी को रद्द कर दिया था, जबकि सच्चाई यह है कि आज़ादी के संघर्ष के लिए 90 प्रतिशत बलियों पंजाबियों की तरफ से दी गई। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के साथ सौतेली मां वाला सलूक न बर्दाशत करने योग्य है क्योंकि देश भक्ति और राष्ट्रवाद को दिखाती झांकी को रद्द करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।

The post संगरूर निवासियों को मुख्यमंत्री ने दी 869 करोड़ रुपए की सौगात first appeared on Khabar Khaas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *