Saturday , July 27 2024

पंजाब : पुलिस ने गन हाउस चोरी मामले में दो आरोपियों को चोरी के 12 हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

[ad_1]

पुलिस टीमों ने पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1000 किमी से अधिक पीछा कर किया आरोपियों को काबू :डीजीपी
आरोपी अजीत गोलू अमृतसर में 4.2 किलो सोने की चोरी के मामले में भी है शामिल : भुल्लर

खबर खास, चंडीगढ़/अमृतसर :
अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये गन हाऊस चोरी मामले के दो दोषियों को गिरफ़्तार करके इस मामले की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने उनसे 12 हथियारों सहित 21 कारतूस बरामद किए गए है। यह जानकारी आज यहां डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान उत्तरप्रदेशके उन्नाव जिले का निवासी अजीत सिंह उर्फ गोलू (19) के तौर पर हुई है जो इस समय पर अमृतसर के कोट हरनाम दास में रह रहा था। इसके अलावा दूसरे आरोपी की पहचान अमूतसर ग्रामीण के गांव खापरखेड़ी निवासी मनदीप कुमार उर्फ वाड़ा (20) के तौर पर हुई है।
बरामद हथियारों में 9 डब्ल बैरल गन्नस, तीन पंप एक्शन (एसबीबीएल) गन्नस और एक किरच (तेज हथियार) शामिल है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 21 और 22 फरवरी की रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अमृतसर स्थित रॉयल गन हाऊस से हथियारों सहित गोला- बारूद और कुछ नकदी चोरी की थी। जिसके बाद अमृतसर कमिश्नरेट के सी.आई.ए. स्टाफ-1 और 2 की कम से कम 10 टीमें बनाई गई थी, जिन्होंने तकनीकी और वैज्ञानिक ढंग के साथ जांच की और पाँच राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 1000 से किलोमीटर से अधिक पीछा करके मुलजिमों को गिरफ़्तार किया।

इस संबंधी और जानकारी देते हुए सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि डीसीपी सिटी डा. प्रग्या जैन और डीसीपी डिटैक्टिव हरप्रीत सिंह मंडेर के नेतृत्व में एडीसीपी सिटी- 2 प्रभजोत सिंह विर्क और एडीसीपी डिटैक्टिव नवजोत सिंह के अधीन पुलिस टीमों ने इस जटिल मामले की बारीकी के साथ जांच की और दोषी व्यक्तियों का पीछा किया, जो गिरफ़्तारी के डर से वारदात वाले दिन पंजाब से भाग गए और अमृतसर वापिस जाने से पहले चंडीगढ़, पानीपत, दिल्ली, आगरा, अयोध्या और हरियाणा/ यू.पी. गए।

उन्होंने बताया कि प्रांरभिक जांच से पता लगा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मुलजिमों ने सब्ज़ी मंडी वल्ला, रेलवे ट्रैक नज़दीक गड्ढा खोद कर हथियार और गोला-बारूद सुरक्षित ढंग से छिपा दिया था।
सीपी ने बताया कि गिरफ़्तार किए मुलजिम अजीत कुमार उर्फ गोलू ने अक्तूबर 2023 में अपने साथियों के साथ मिल कर थाना बी डिविज़न अमृतसर के क्षेत्र में से 4.2 किलो सोना चोरी किया था। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।
इस संबंधी एफआईआर नंबर 25 तारीख़ 22- 2-2024 को थाना सिविल लाईन, अमृतसर में भारतीय दंड संहिता की धारा 457 और 380 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

The post पंजाब : पुलिस ने गन हाउस चोरी मामले में दो आरोपियों को चोरी के 12 हथियारों के साथ किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *