Friday , May 17 2024

प्रमुख क्षेत्रों के लिए तर्कसंगत आवंटन से पंजाब का बजट विकास के नये रास्ते खोलेगा : धालीवाल

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि बजट 2024-25 में राज्य के प्रमुख क्षेत्रों के लिए तर्कसंगत आवंटन के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए ज़रुरी फंड रखे गए हैं जो राज्य के विकास को नयी राह पर ले जाने की दिशा की तरफ एक अहम कदम है।
आज यहां से जारी एक बयान में धालीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों के लिए जरूरी फंड मुहैया कराने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बहुत से उपाय शुरू किये गए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय साल 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 5264 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
धालीवाल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,987 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है जो कि कुल खर्चे का लगभग 11.5 फ़ीसद है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 12,316 अध्यापकों की सेवाओं को रेगुलर करने के साथ-साथ 9518 अध्यापकों की भर्ती की गई है। इसके साथ ही प्रिंसिपल और हैड्डमास्टरों के हुनर को अपग्रेड करने, स्कूलों में सुरक्षा उपायों में सुधार करने और 12,000 से अधिक इन्टरनेट कनेक्शन लगाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमारे ‘अन्नदाता’ की भलाई के लिए वचनबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा इस बजट में कृषि के लिए बिजली सब्सिडी के लिए 9330 करोड़ रुपए अलाट किये गए हैं।
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री ने आगे कहा कि ‘ आप’ सरकार द्वारा 2023-24 में पठानकोट, एस. बी. एस. नगर, फ़िरोज़पुर और संगरूर में 4 एन. आर. आई. मिलनियां करवाई गई हैं और आगामी वर्ष भी ऐसे प्रोग्राम जारी रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने विदेशों में बसते पंजाबियों को ई-प्रमाण-पत्र पोर्टल के द्वारा विदेशी दूतावासों की तरफ से ज़रुरी दस्तावेज़ों को इलेक्ट्रानिक तौर पर काउन्टर- हस्ताक्षर/ पड़ताल करने के योग्य बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके इलावा, प्रवासी भारतीयों के लिए एक आनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है, जो उनको शिकायतें दर्ज करने और सुझाव पेश करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है।

The post प्रमुख क्षेत्रों के लिए तर्कसंगत आवंटन से पंजाब का बजट विकास के नये रास्ते खोलेगा : धालीवाल first appeared on Khabar Khaas.