Thursday , May 2 2024

पहले महीने में एसएसएफ ने 389 सैकेंड के रिकार्ड समय पर 1053 सड़क हादसों में दी प्राथमिक सहायता

574 गंभी जख्मियों को पहुंचाया अस्पताल
डीजीपी ने किया एसएसएफ मैन्युल जारी, टीम के प्रयासों और प्राप्तियों पर दी बधाई
खबर खास, चंडीगढ़ :
सड़क सुरक्षा फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय मापदंडों की तर्ज पर औसतन 6 मिनट 29 सैकेड के रिकार्ड समय पर 1053 दुर्घटना स्थलों पर पहुंचकर आपेक्षित कार्यवाही कर कीर्तिमान स्थापित किया है। डीजीपी गौरव यादव ने एसएसएफ टीम को उनके कार्यों और प्राप्तियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि एसएसएफ ने रिकार्ड समय पर हादसे वाले स्थान पर पहुंच कर कम से कम 784 सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को प्राथमिक सहायता प्रदान की और 574 गंभीर घायलों को असप्ताल पहुंचा कर बहुमूल्य जीवन बचाया है। इस मौके पर उनके साथ एडीजीपी ( ट्रैफिक़ और सडक़ सुरक्षा) एएस राय भी मौजूद थे, ने इस फोर्स का एक महीना मुकम्मल होने पर एसएसएफ मैनुअल जारी किया। इस मौके सीनियर सुपरडैंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) एसएसएफ गगन अजीत सिंह और रिर्सच एसोसिएट पीआरएसटीआरसी उमेश शर्मा भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक़ रिर्सच सैंटर द्वारा बखूबी ढंग के साथ तैयार किये गए एसएसएफ मैनुअल को जारी करते समय वह बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह व्यापक गाईड समूचे पंजाब में सडक़ सुरक्षा को बढ़ाने के हमारे मिशन में अहम भूमिका निभाएगी।
डीजीपी ने कहा कि यह मैनुअल एसएसएफ को अलग-अलग हालातों के साथ निपटने के इलावा व्यावहारिक सूझ और रणनीतक दिशा-निर्देशों के ज़रिये सडक़ों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा।
और जानकारी देते हुए एडीजीपी एएस राय ने कहा कि एसएसएफ मैनुअल में विस्तृत दिशा- निर्देश, स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रक्रियाएं ( एसओपी) और ज़रूरी योजनाबद्ध जानकारी शामिल है, जो सडक़ सुरक्षा फोर्स के लिए प्रभावशाली ढंग के साथ कार्यवाही करने में सहायक सिद्ध होगा। इसमें एसएसएफ का मिशन, संगठनात्मक ढांचा, क्रेश इन्वेस्टिगेशन तकनीकें और रोकथाम रणनीतियों सहित अलग-अलग पहलू शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि यह मैनुअल एसएसएफ को संस्थागत रूप देने, सुरक्षित सडक़ मार्गों को यकीनी बनाने और पंजाब भर में ट्रैफिक़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी जानकारी और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए वरदान सिद्ध होगा। ज़िक्रयोग्य है कि 4100 किलोमीटर सडक़ों की सुरक्षा के लिए तैनात एसएसएफ पंजाब के राष्ट्रीय राजमार्गो, राज-मार्गों और प्रमुख ज़िला सड़कों पर कीमती जानों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है

The post पहले महीने में एसएसएफ ने 389 सैकेंड के रिकार्ड समय पर 1053 सड़क हादसों में दी प्राथमिक सहायता first appeared on Khabar Khaas.