Monday , May 20 2024

विजिलेंस ने आठ हजार रिश्वत लेते एएसआई को किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :
राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने थाना अनाज मंडी, पटियाला के अधीन फग्नमाजरा के इंचार्ज सहायक सब-इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) नराता राम को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को जसप्रीत सिंह निवासी सरहिंद, जिला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त ए.एस.आई. ने पुलिस चौकी फग्नमाजरा में अवैध तौर पर जब्त उसके वाहन को छुड़वाने के बदले में 8,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, पटियाला रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में उक्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

The post विजिलेंस ने आठ हजार रिश्वत लेते एएसआई को किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.