Thursday , May 9 2024

किसानों और केंद्र में तीसरे दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, रविवार को अगली बैठक होगी

एमएसपी पर अड़े किसान, बल प्रयोग पर भी जताया विरोध, आज किसानों का भारत बंद का आह्वान
खबर खास, चंडीगढ़:
चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। बीती देर रात डेढ़ बजे तक चली बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया। किसान जहां एमएसपी पर अड़े रहे और किसानों पर हरियाणा पुलिस की ओर से बल प्रयोग पर विरोध जताया गया तो वहीं केंद्रीय मंत्रियों ने तत्काल एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने पर आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। अब अगली बैठक रविवार शाम को होगी।  वहीं, आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। जबकि शंभू बार्डर पर तनाव लगातार जारी है।

दरअसल बैठक शुरू होते ही किसानों ने हरियाणा सरकार और पुलिस की ओर से बल प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद एमएसपी समेत अन्य मांगों पर चर्चा हुई। एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री लखीमपुर खीरी कांड समेत अन्य मांगों पर किसानों के साथ सहमत दिखे लेकिन दूसरी ओर एमएसपी पर कुछ भी साफ नहीं हो पाया।

बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि शांतिपूर्वक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने रविवार को बैठक बुलाई है तब तक हम इंतजार करेंगे। यदि रविवार को कोई सकरात्मक नतीजा नहीं निकलता तो हम विरोध जारी रखेंगे।
बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने का कि किसान यूनियन और केंद्र के बीच लंबी बातचीत हुई है। हर विषय से विस्तार पर चर्चा हुई और सकारात्मक चर्चा हुई है। मान ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है जिससे छात्रों को परीक्षा के दौरान दिक्कतें पेश आ रहीं हैं। मान ने कहा कि कानून व्यवस्था और पंजाब के लोगों की समस्याएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने केंद्र से हरियाणा सरकार को सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

The post किसानों और केंद्र में तीसरे दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, रविवार को अगली बैठक होगी first appeared on Khabar Khaas.