Monday , May 20 2024

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग में तरक्कियों का दौर जारी: डा. बलजीत कौर

पंजाब सरकार द्वारा 18 सुपरवाईज़रों को बतौर सीडीपी ओज़ किया पदोन्नत
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुलाजिमों को समय पर बनती तरक्कियां देने के लिए वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 18 सुपरवाईज़रों को बतौर सी. डी. पी. ओज़ तरक्की दी गई है।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार ने मुलाजिमों की तरक्कियों सम्बन्धी माँगें पूरी कर दी हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में तरक्कियों का दौर जारी है, इस संदर्भ में 18 सुपरवाईज़रों को बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों (सी. डी. पी. ओज़) के तौर पर तरक्की दी गई है।
इस मौके पर पदोन्नत मुलाजिमों को बधाई देते हुये कैबिनेट मंत्री ने समर्पण भावना और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि यह विभाग समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों की भलाई के लिए काम करता है। इसलिए मुलाजिमों का भी फ़र्ज़ बनता है कि वह हमेशा सेवा भावना के साथ ड्यूटी निभाएं।
ज़िक्रयोग्य है कि विभाग के पदोन्नत 18 बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों में चार अनुसूचित श्रेणी से सम्बन्धित और एक दिव्यांग श्रेणी से सम्बन्धित हैं।

 

 

 

The post सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग में तरक्कियों का दौर जारी: डा. बलजीत कौर first appeared on Khabar Khaas.