Friday , May 17 2024

पंजाब द्वारा मनायी जा रही “जल दिवाली- वुमन फॉर वॉटर, वॉटर फॉर वुमन“ मुहिम

चंडीगढ़, 9 नवंबरः पंजाब सरकार द्वारा राज्य में जल दिवाली 7 नवंबर, 2023 से 9 नवंबर, 2023 तक पंजाब में मनायी गई है। आज समाप्ति वाले दिन नगर निगम, एस. ए. एस. नगर, बठिंडा में रामां, राजपुरा में गंडा खेड़ी और रूपनगर में ज्ञानी जेल सिंह नगर की टीमों द्वारा 150 से अधिक महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा 5 नंबर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटस का दौरा करवाया गया। यह जानकारी स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर उमा शंकर गुप्ता द्वारा दी गई।

इस सम्बन्धी स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर ने बताया कि यह पहलकदमी ’वुमन फॉर वॉटर एंड वॉटर फॉर वुमन मुहिम’ के अंतर्गत आज पीने वाले पानी के ट्रीटमेंट प्लांटों में आयोजित की गई। अलग-अलग सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लाट का दौरा किया और पीने वाले पानी को शुद्ध करने और बाँटने की प्रक्रिया को प्रभावशाली ढंग से समझा।

इस दौरे के दौरान पानी के संरक्षण के संकल्प के साथ, महिलाओं को प्लांट की कार्यप्रणाली प्रत्यक्ष दिखाई गई।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को शुद्ध पानी पीने की महत्ता के बारे जागरूकता संदेश और पीने वाले पानी को शुद्ध करने की गतिविधियों के बारे भी बताया गया। उन्होंने कहा कि जल दिवाली एक देशव्यापी मुहिम है जो आज ख़त्म हो रही है। यह आवास निर्माण और शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा अपनी फलैगशिप स्कीम -अमरुत के अंतर्गत शुरू की गई एक पहलकदमी है।
——