Friday , May 3 2024

Delhi: सांसद संजय सिहं की गिरफ्तारी पर महासंग्राम, सीएम केजरीवाल ने कही बड़ी बात

Delhi: दिल्ली शराब मामले में आप (आम आदमी पार्टी) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बीते दिन बुधवार को हिरासत में ले लिया है. जबकि इस मामले को आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए सरकार पर पलटवार किया है.

पूरा मामला

आप सांसद संजय सिंह के दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर ईडी ने बीते दिन सुबह 7 बजे छापा मारा. इस दरमियान अधिकारियों ने घर की तमाम चीजों की तलाशी ली एवं दिनभर की पूछताछ करने के उपरांत सांसद को धनशोधन रोधी अधिनियम के प्रावधानों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि आबकारी नीति मामले में ही दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को भी ईडी व सीबीआई पहले ही हिरासत में ले चुकी है.

दिनेश अरोड़ा का बयान

ईडी को दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में बताया था कि, उसकी मुलाकात सांसद संजय सिंह से उसके रेस्तरां ‘अनप्लग्ड कोर्टयार्ड’ में हुई थी. जहां ईडी की चार्जशीट में बताया गया है कि, सिंह ने अरोड़ा से वर्ष 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के लिए फंड मांगा था. जिसके उपरांत अरोड़ा ने 82 लाख रुपये का चेक पार्टी को सौंप दिया था. इसके साथ ही शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए रिश्वत ली गई थी.

सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह के परिवार से मुलाकात करके कहा कि शराब नीति मामले में एक हजार से अधिक रेड हो चुके हैं, इसके साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. परन्तु इसके बाद भी 1 रुपये हासिल नहीं हुआ. वहीं केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए बताया कि ”ईमानदारी का रास्ता बहुत कठिन होता है. हम बेइमान हो जाएं तो सारी दिक्कतें समाप्त हो जाएगी. इनके पास हमारी ईमानदारी का मुकाबला नहीं है. चुनाव होने तक ये गिरफ्तारियां इसी प्रकार से होती रहेंगी.