Wednesday , May 15 2024

रोहित-द्रविड़ ने वर्ल्ड कप शरू होने से पहले चली तगड़ी चाल, मोहम्मद शमी को किया टीम से बाहर

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर को शुरू होने जा रहे इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें भारत आ चुकी हैं। आज से टीमों के प्रैक्टिस मैच भी शुरू हो चुके हैं। कल यानी 30 सितंबर को टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगी। टीम इंडिया के सामने गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम होगी।

भारतीय टीम को प्लेइंग XI को लेकर मैनेजमेंट अभी भी माथा पच्ची कर रहा है। प्लेइंग XI में किसे खिलाया जाए। कौन सा खिलाड़ी टीम के संतुलन को और मजबूत करेगा। अभी भी रोहित-राहुल इसी पशोपेश में हैं। तेज गेंदबाजी में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के पास मोहम्मद शमी का विकल्प आ गया है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

सिराज करेंगे शमी को World Cup की प्लेइंग XI में रिप्लेस

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब बस चंद ही दिनों की दूरी है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया में कल वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड को लेकर आखिरी बदलाव हुआ। चोटिल चल रहे स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल की जगह टीम मे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया। 8 अक्टूबर को टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलना है।

जिसमें टीम इंडिया के साममे ऑस्ट्रेलिया की भारी भरकम चुनौती होगी। चेन्नई के मैदान पर खेले जाने वाले उस मुकाबले में पिच स्पिनर्स को मददगार होने वाली है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम में सिर्फ एक और तेज गेंदबाज खेल सकता है। जो कि मोहम्मद सिराज होने वाले हैं उनका हालिया प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है। फिलहाल वो वनडे में रैंकिंग के नंबर 1 गेंदबाज भी हैं।

8 अक्टूबर को है टीम इंडिया का पहला मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलना है। 8 अक्टूबर को टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम होने वाली है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी जीत के इरादों के साथ ही भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगा।

 Read Also: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग 11 से ईशान किशन को किया टीम से बाहर, ये खूंखार बल्लेबाज-विकेटकीपर हुआ टीम में शामिल

The post रोहित-द्रविड़ ने वर्ल्ड कप शरू होने से पहले चली तगड़ी चाल, मोहम्मद शमी को किया टीम से बाहर first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.