वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टॉप स्कोर की बात करें तो पहले पांच की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। वहीं इस लिस्ट में मौजूद टॉप 5 में से सिर्फ दो ने ही डबल सेंचुरी लगाई है। आइए देखते हैं टॉप-5 की पूरी लिस्ट:-
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। गेल ने वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी। गेल और गुप्टिल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डबल सेंचुरी इस टूर्नामेंट में लगाई है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गैरी क्रिस्टन का नाम इसमें तीसरे नंबर पर है। उन्होंने साल 1996 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी।
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम चौथे स्थान पर है और वह टॉप 5 में एकमात्र भारती हैं। उन्होंने साल 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज और महान सर विवयन रिचर्ड्स का नाम पांचवें स्थान पर है। उन्होंने साल 1987 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 181 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
The post वनडे वर्ल्ड कप में इन पाँच खिलाड़ियों ने रचा है इतिहास! आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.