Tuesday , May 14 2024

वनडे वर्ल्ड कप में इन पाँच खिलाड़ियों ने रचा है इतिहास! आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टॉप स्कोर की बात करें तो पहले पांच की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। वहीं इस लिस्ट में मौजूद टॉप 5 में से सिर्फ दो ने ही डबल सेंचुरी लगाई है। आइए देखते हैं टॉप-5 की पूरी लिस्ट:-

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी

वेस्टइंडीज के विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। गेल ने ​वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी। गेल और गुप्टिल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डबल सेंचुरी इस टूर्नामेंट में लगाई है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गैरी क्रिस्टन का नाम इसमें तीसरे नंबर पर है। उन्होंने साल 1996 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम चौथे स्थान पर है और वह टॉप 5 में एकमात्र भारती हैं। उन्होंने साल 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की शानदार पारी खेली थी।

These five players have created history in the ODI World Cup! No one has been able to do this till date
These five players have created history in the ODI World Cup! No one has been able to do this till date

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज और महान सर विवयन रिचर्ड्स का नाम पांचवें स्थान पर है। उन्होंने साल 1987 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 181 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

 Read Also: ODI WORLD CUP 2023 : वनडे वर्ल्ड कप में सचिन को टक्कर देते हैं विराट कोहली, देखिये कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

The post वनडे वर्ल्ड कप में इन पाँच खिलाड़ियों ने रचा है इतिहास! आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.