Friday , April 26 2024

आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए खेत पर काम कर रहे किसानों के बीच पहुँच गए एसडीएम

रिपोर्टर :- अज़हर मलिक

काशीपुर।भले ही देश आजादी का अमृत महोत्सव और मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को तिरंगा यात्रा निकाल कर मना रहें हो लेकिन उधम सिंह नगर के काशीपुर एसडीएम ने इसे एक अनोखो अंदाज में मनाया है.काशीपुर उपजिलाधिकारी ने किसानों साथ खेतों में जाकर धान रोपाई करने के साथ ही खेतों में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने गांव के शिक्षित युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है.

आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर तथा इस मौके पर प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है जहाँ एसडीएम काशीपुर ने इस आज़ादी के अमृत महोत्सव को एक अनोखे अंदाज में मनाया है जो कि क्षेत्र के किसानों के साथ उनके खेतों में पहुंचकर धान की रोपाई की इसके बाद उन्होंने किसानों को तिरंगा झंडा प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के बारे में विस्तार से बताया। और धान के खेत में ही तिरंगे को किसानों के साथ फहराया है.

इस दौरान उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आने वाला 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसमे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु उनके द्वारा ग्राम ढकिया में किसानों के खेतों में जाकर उनके साथ धान की रोपाई की और तिरंगा झंडा फहराकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान गांव के शिक्षित युवको को गांव में तिरंगा अभियान की सफलता की ज़िम्मेदारी दी।