Friday , May 17 2024

उत्तराखण्ड पुलिस ने 90 किलो गौ-मांस के साथ पकड़े ठाकुरद्वारा के 5 लोग

मौहम्मद अली

उधमसिंह नगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा नशे एवं अपराध नियंत्रण/ सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 28 जुलाई को प्रातः 08.15बजे थानाध्यक्ष, थाना कुंडा प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक भूमिका पांडे द्वारा पुलिस बल के आरक्षी सुमित ,नरेश चौहान, संजय, कुंदन भौर्याल ,बलवंत , हरीश के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुंडा से अभियुक्त (1)इस्तकार पुत्र सददीक ,(2) मुंतयाज पुत्र अनवार , (3)आरिफ पुत्र सूखा, (4)इंतजार पुत्र मुस्तकीम, समस्त निवासी गण ठाकुरद्वारा ,जनपद- मुरादाबाद एवं (5)बब्बन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम कुंडा को, ग्राम कुंडा में बब्बन के घर पर गाय का मीट लाकर बेचने के संबंध में और करीब 90 किलो गौ मांस के साथ पकड़ा गया है, अभियुक्तों से दो मोटरसाइकिल जो मीट लाने में प्रयुक्त हुई हैं भी बरामद हुई एवं मीट को तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा ,छुर्रियाँ, लकड़ी के गुटके बरामद हुए। अभियुक्तों ने बताया कि वह ठाकुरद्वारा क्षेत्र से गाय काट कर वहीं से मीट यहां लाकर बेचते हैं । इस संदर्भ में थाना कुंडा पर एफ आई आर- 187/22, धारा-3/5 /11(1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया है ,अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।